InterviewSolution
| 1. |
Koi ek kavita kahani likhiye jisme aapke sapno ka varnan hoon jo aap jeevan mein karna chahte ho |
|
Answer» ।। मेरे सपने ।। होंगे कब सपने मेरे पूरे , मन की ये आवाज़ है. कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है.. सपनों ने मेरी नींदे लूट लीं , चैन भी मेरा छीन लिया . इन सपनों ने सपने में भी , चैन से न जीने दिया.. और कितना यें तड़पाएगें , इसका न अंदाज़ है . कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है……. सुनकर मेरे सपनों को बस , दुनिया सारी हँसती है . बिन पंखो की कहकर मुझको , ताने देती रहती है.. क्यों करती है ये सब दुनियाँ , इसका कोई न राज़ है. कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है……. नहीं सहारा कोई मुझको , अब तक गिरता रहा हूँ मैं . सब तो बढ़ जाते है आगे, अब तक डूबता रहा हूँ मैं.. मंज़िल तक पहुंचाए जो मुझको , आशा ही वो जहाज़ है . कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है……. मेरे सपने पूरे कर दो , ऐसा नहीं मैं कहता हूँ. मुझको बस हिम्मत दे दो , इतना ही तो कहता हूँ.. रूठना न तुम मेरे भगवन , सारी दुनिया नाराज़ है. कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है……. होंगे चुप ये दुनियाँ वाले , देख मुझे जो हँसते हैं. बिन पंखो का कहकर मुझको , हर पल हँसते रहते हैं.. मिलेंगें मुझको मेरे सपने , मेरे, दिल की ये आवाज़ है. कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है……. होंगे कब सपने मेरे पूरे , मन की ये आवाज़ है. कब मिलेगा वो सब मुझको , जिसका न आगाज़ है……. hope this helps mark me as brainlist Explanation: |
|