1.

कोई स्वरित्र जब सोनोमीटर के साथ कम्पन करता है, तो प्रति सेकण्ड 6 विस्पन्द उत्पन्न करता है, जबकि सोनोमीटर के तार की लम्बाई 20 सेमी हो अथवा 21 सेमी हो। स्वरित्र की आवृत्ति ज्ञात कीजिए।

Answer» माना स्वरित्र दिवभुज की आवृत्ति n है। चूँकि यह दोनों बार तार के साथ 6 विस्पन्द सेकण्ड उत्पन्न करता है
अतः तार की आवृत्तिया (n+6) अथवा (n-6) होगी।
सूत्र `nprop(1)/(l)" से "" "nl=` नियतांक।
अथवा `n_(1)l_(1)=n_(2)l_(2)`
`(n+6)xx20=(n-6)xx21`
अतः स्वरित्र की आवृत्ति n=246 हट्स।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions