1.

कोणार्क का सूर्यमंदिर काला पेगोड़ा कहलाता है ।

Answer»

कोणार्क का सूर्यमंदिर उड़ीसा के पुरी जिले में स्थित है ।

  • यह मंदिर रथ आकार का है, जिसे सात घोड़े खींच रहे है इसके 12 चौड़े पहिए है ।
  • यह सूर्यदेव को समर्पित संपूर्णत: काले पत्थर से बना हुआ है ।
  • इसलिए इसे काला पेगोड़ा कहा जाता है ।


Discussion

No Comment Found