1.

कोरोना से बचाव के लिए नारा लिखे।​

Answer»

ANSWER:

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विकस खंड के विभिन्न गांवों में नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के स्वंयसेवकों जागरूकता अभियान डेढ़ माह से जारी है। स्वंयसेवक गांव-गांव में पोस्टर व दिवार लेखन के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।

नेहरू युवा केंद्र अल्मोडा की जिला युवा समन्वयक प्रियंका नेगी के निर्देशन में भिकियासैंण विकासखंड के सोली,नेपालकोट,उगेलिया में स्वयं सेवक राकेश जोशी ने दीवारों पर चित्रों और स्लोगन के माध्यम से निरंतर मास्क पहने रखने,घर से बाहर और अंदर जाते समय बार बार सेनेटाईज से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों के आस पास स्वच्छता बनाये रखने की स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। स्वंय सेवकों ने प्रवासी लोगो के प्रति भेदभाव ना करने,आंगनबाड़ी, आशावर्कर, स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान कर उत्साहवर्धन करने की अपील की गई। होम क्वारंटाइन में रहे रह लोगो को सेनेटाइजर की बोतल भी वितरित की गई। नेहरू युवा केंद की इस पहल की ग्रामीणों ने सहराना की है। यहां युवा कलब के अध्यक्ष उमेश चंद, नितिन, ममता, हंसी देवी आदि शामिल रहे।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions