 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | क्रियाकलाप 13.29 में हमारे विचार से छड़ AB का विस्थापन किस प्रकार प्रभावित होगा, यदि- (i) छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि हो जाए। (ii) अधिक प्रबल नाल चुम्बक प्रयोग किया जाए (iii) छड़ AB की लम्बाई में वृद्धि कर दी जाए | 
| Answer» (i) जब छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि की जाए तो चालक पर लगाया गया बल छड़ जाएगा और छड़ का विस्थापन अधिक होगा । (ii) जब अधिक प्रबल नाल चुम्बक प्रयोग किया जाए तो चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव बढ़ जाता है जिसके कारण छड़ पर लगा बल और छड़ का विस्थापन दोनों बढ़ जाते हैं । (iii) जब छड़ AB की लम्बाई में वृद्धि कर दी जाती है तो भी चुम्बकीय क्षेत्र के अंदर वाले हिस्से की लम्बाई में कोई अंतर नहीं होगा । इसलिए विस्थापन में कोई भी अंतर नहीं होगा । | |