1.

कथक नृत्य की जानकारी दीजिए ।

Answer»

‘कथन करे सो कथक कहावे’ वाक्य पर से कथक शब्द बना है ।

  • महाभारत में श्रीकृष्ण और गोपियों के साथ नृत्यों की कला पर आधारित कथक नृत्य को वैष्णव संप्रदाय की शृंगार भक्ति के साथ उत्तर भारत में विकास हुआ था ।
  • इसमें पैर पर गोल-गोल घूमना और नृत्य के प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाता है ।
  • नृत्य में स्त्रियाँ चुड़ीदार पायजामा और ऊपर घेरदार वस्त्र पहनते है ।
  • पंडित श्री बिरजु महाराज, सितारा देवी और कुमुदिनी लाखिया ने इस कला को जीवंत रखा है ।।


Discussion

No Comment Found