1.

कुटीर उद्योग की विशेषताओं को समझाइए।

Answer»

कुटीर उद्योग की विशेषताएँ कुटीर उद्योग की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

⦁    कुटीर उद्योग विनिर्माण की सबसे छोटी इकाई है।
⦁    इस उद्योग में दस्तकार/कलाकार अपनी पैतृक दक्षता के आधार पर घर में ही छोटी-छोटी वस्तुओं का निर्माण करते हैं।
⦁    इस उद्योग में दस्तकार परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर स्थानीय कच्चे माल का प्रयोग करते हुए वस्तुओं का निर्माण करते हैं।
⦁    इन उद्योगों का व्यापारिक महत्त्व बहुत ही कम है।
⦁    इन उद्योगों में खाद्य पदार्थ, बर्तन, आभूषण, दरियाँ, चटाइयाँ, थैले, टोकरियाँ इत्यादि बनाने का काम होता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions