InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कविता के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र की तीन विशेषताएं लिखिए |
|
Answer» कविता के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र की तीन विशेषताएं इस प्रकार है - रानी लक्ष्मीबाई बचपन से ही बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी में निपुण थी । वीर शिवाजी की गाथाएं उन्हें मुंह जवानी याद थी । । अपनी झांसी को बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजों से घमासान युद्ध किया था । वे बहुत साहसी एवं हिम्मत वाली थी । |
|