1.

कविता की भाषा में लय या तालमेल बनाने के लिए प्रचलित शब्दों और वाक्यों में बदलाव होता है। जैसे-आगे-पीछे अधिक प्रचलित शब्दों की जोड़ी है, लेकिन कविता में 'पीछे-आगे' का प्रयोग हुआ है। यहाँ 'आगे' का '...बोली ये धागे' से ध्वनि का तालमेल है। इस प्रकार के शब्दों की जोड़ियों में आप भी परिवर्तन कीजिए-दुबला-पतला, इधर-उधर, ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ, गोरा-काला, लाल-पीला आदि।

Answer»

कविता
की
भाषा
में
लय
या
तालमेल
बनाने
के
लिए
प्रचलित
शब्दों
और
वाक्यों
में
बदलाव
होता
है।
जैसे-आगे-पीछे
अधिक
प्रचलित
शब्दों
की
जोड़ी
है,
लेकिन
कविता
में
'पीछे-आगे'
का
प्रयोग
हुआ
है।
यहाँ
'आगे'
का
'...बोली
ये
धागे'
से
ध्वनि
का
तालमेल
है।
इस
प्रकार
के
शब्दों
की
जोड़ियों
में
आप
भी
परिवर्तन
कीजिए-दुबला-पतला,
इधर-उधर,
ऊपर-नीचे,
दाएँ-बाएँ,
गोरा-काला,
लाल-पीला
आदि।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions