1.

कविता में किसान की पीड़ा के लिए किन्हें जिम्मेदार बताया गया है?

Answer»

कविता में किसान की पीड़ा के लिए जिम्मेदार बताया गया है -

  • समाज के शोषक श्रेणी को कृषक  की पीड़ा के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
  • जमींदार, कोतवाल और महाजन धोखे से किशान को उनके ही जमीं से बेदखल कर दिया और उनके छोटे बेटे को मर दिया।
  • जमींदार किशान के घर, बैल, खेत और स्थाबर सम्पत्ति को नीलाम करवा दिया। ये सब घटना किशान के पीड़ा का कारण है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions