1.

‘क्या जिन्दगी है इन लोगों की…! चंद्रप्रकाश के इस उद्गार पर टिप्पणी कीजिए।

Answer»

जब चन्द्रप्रकाश की पत्नी सरकारी रैन बसेरों को देखकर उनके प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करती है, तब चंद्रप्रकाश कहते हैं- रैन बसेरों में वे ही रात गुजार सकते हैं, जो सुविधा शुल्क दे सकते हैं। गरीब लोगों के लिए नहीं हैं ये रैन बसेरे। इनके पास न खाने के लिए है, न पहनने के लिए। कुछ रुका और फिर धीरे से बुदबुदाया, “क्या जिंदगी है इन लोगों की…..।”



Discussion

No Comment Found