InterviewSolution
| 1. |
क्या रेफ्रिजरेटर का खाना स्वास्थ्यवर्धक है? write the above information in 20 to 25 words |
|
Answer» ER : give me thanks for my answer PLEASE
अक्सर ऐसा होता है जब थोड़ा बहुत खाना जरूर बच जाता है तो हम उसे फ्रिज में रख देते हैं. खासतौर पर वर्किंग लोगों के साथ ऐसा होता रहता है. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप बचा हुआ खाना दोबारा उपयोग करना चाहते हैं तो फ्रिज में रखते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. हम अपने फ्रिज में कच्चा और पका हुआ दोनों तरह का फूड साथ रख देते हैं. यानी जिस जगह पर कच्ची सब्जी रखी है, उसी के बराबर में पकी सब्जी भी रख देते हैं. लेकिन आपको बता दें, ऐसा करना हमारे फ्रिज में बैक्टिरिया के बढ़ने की वजह बन सकता है. इसलिए कच्चा और पके हुआ फूड को फ्रिज में अलग-अलग जगह ढक कर रखें. इससे आपकी सेहत को नुकसान नहीं होगा. answer with explanation:MARK my answer as brain list |
|