1.

क्या सभी पौधों में बीज होते हैं? ऐसे पौधे जिनमें बीज नहीं बनते उनके नए संतति कैसे बनते होंगे?

Answer» सभी पौधों में बोज हो आवश्यक नहीं, बीज नहीं होने पर भी नए संतति उत्पन्न करने की कई विधियों हैं। उदाहरण- वर्धी प्रजनन - कलम लगाना, दाब लगाना, गूटी लगाना, उपरोपण आदि। कलम लगाना (Cuting ) - पौधे में जड़ू, मूलवृन्त, तना या पत्ती का भाग, जिसे यदि काटकर अनुकूल माध्यम में एवं उपयुक्त वातावरण में लगा दिया जाए तो वह नई जड़ें व कलिकाएँ उत्पन्न करके पैतक पौधे के समान पौधा बन जाता है। वह कलमी पौधा व प्रक्रिया कलम लगाना (cutting) कहलाता है।उदाहरण- गुलांब की कलम लगाना।


Discussion

No Comment Found