1.

क्यूबा संकट को ‘शीत युद्ध’ के अंत के आरंभ के रूप में माना जाता है ?

Answer»

सन् 1962 के क्यूबा संकट के समय अमेरिका और सोवियत संघ दोनों महाशक्तियों ने सीमान्तवादिता के खतरे को अनुभव किया ।

  • अमेरिका और सोवियत संघ के प्रधानों के बीच पहलीबार हॉटलाईन वार्ता हुई ।
  • सोवियत युनियन ने परमाणु शस्त्रों से सुसज्जित मिसाइलोंवाला जहाज अरबियन सागर से वापस लौटा लेने का निर्णय लिया ।
  • अमेरिका ने क्यूबा की ओर रूख किये हुए अपने परमाणु शस्त्रोंवाले मिसाइलों को म्यान में रख लिया ।
  • 1962 के क्यूबा प्रक्षेपास्त्र संकट के भयावह अनुभव के बाद दोनों महासत्ताओं के तनाव की कमी आई जिसे तनाव शैथिल्य कहा ग !
  • इसके बाद 1963 से 1978 की अवधि में तनाव कम करने के अनेक समझौते हुए । दोनों सत्ताओं के बीच संदेशों का आदान-प्रदाः शुरू हुआ ।
  • इसलिए क्यूबा संकट को शीतयुद्ध के अंत के आरंभ के रूप में माना जाता है ।


Discussion

No Comment Found