1.

लैन्थोनाइड श्रेणी के उन सभी तत्वों का उल्लेख कीजिये जो `+4` और `+2` ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रकट करते हैं| इस प्रकार के व्यवहार तथा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के बीच सम्बन्ध स्थापित कीजिये|

Answer» `+4` ऑक्सीकरण अवस्था : `""_(58)Ce, ""_(59)Pr, ""_(69)Nd, ""_(65)Tb, ""_(66)Dy`.
`+2` ऑक्सीकरण अवस्था: `""_(60)Nd, ""_(62)Sm,""_(63)Eu, ""_(69)Tm, ""_(70)Yb`.
सामान्यता `+2` ऑक्सीकरण अवस्था `5d^(0)6s^(2)` विन्यास युक्त तत्वों द्वारा प्रकट की जाती हैं ताकि 2 इलेक्ट्रान आसानी से खोये जा सकें| इसी तरह `+4` ऑक्सीकरण अवस्था उन तत्वों द्वारा दिखायी जाती हैं जो चार इलेक्ट्रान खोने के पष्चात `4f^(0)` या `4f^(7)` के लगभग विन्यास प्राप्त कर लें|


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions