1.

लेखक मौका पाते ही क्या-क्या किया करता था ? class 10 bade bhai saheb

Answer»

लेखक मौका पाते ही क्या-क्या किया करता था ?

लेखक मौका पाते ही  होस्टल से निकलकर वह खेलने के लिए खेल के मैदान में पहुँच जाता था।कभी कंकरियाँ उछालता, कभी कागज़ की तितलियाँ उड़ाताअपने मित्र या साथी साथ में खेलने के लिए मिल जाए तो खेलता ही रहता था|

वह सारा समय खेलने में बरबाद करता था | वह डांट-फटकार खाकर भी खेलकूद ही करता था| वह गुली-ठंडा ,क्रिकेट बहुत खेलता था| अपना समय खेलकूद में ही गँवा देता।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/1496033

"Question 1 कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और इसके क्या कारण हैं?



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions