InterviewSolution
| 1. |
लेनदेन की तुला का अर्थ स्पष्ट कीजिए । |
|
Answer» लेनदेन तुला की परिभाषा इस प्रकार दे सकते हैं : वर्ष दरम्यान देश की भौतिक (दृश्य) और अभौतिक (अदृश्य) वस्तुओं के आयात-निर्यात का मूल्य को दर्शानवाला हिसाबी लेखाजोखा अर्थात् लेनदेन तुला । इस प्रकार लेनदेन में किसी एक देश के अन्य देशों के साथ व्यापार के मूल्य का लेखा-जोखा जिसमें वस्तुओं तथा सेवाओं के व्यापार का मूल्य, साधनों की हेराफेरी का खर्च और पूँजी व्यापार के मूल्य की नोंध होती है । लेनदेन तुला के मुख्य दो प्रकार हैं :
जब आय (जमा) का योग और व्यय (उधार) का योग समान हो तो उसे संतुलित लेनदेन तुला कहते हैं । असंतुलित व्यापारतुला में दोनों समान नहीं होते हैं । जब जमा पहलू का योग उधार पहलू के योग की अपेक्षा अधिक हो तो लेनदेन में लाभ हुआ है । ऐसा कहेंगे । जब उधार पहलू का योग जमा पहलू के योग से अधिक हो तो लेनदेन तुला में घाटा हुआ है ऐसा कहेंगे । |
|