1.

लघु रोकड़बही का अर्थ समझाइए ।

Answer»

‘छोटे-छोटे फुटकर खर्च को चुकाने के लिये जिस बही में लेखा किया जाता है, वह लघु रोकड़बही कहलाती है ।’

सामान्यत: जिस व्यापार-धंधे में रोकड़ और बैंक का प्रमाण अधिक हो तब सामान्य रूप से मुख्य केशियर (रोकडिया) को मदद करने के लिये तथा छोटे-छोटे फुटकर खर्चों के भुगतान और लेखा रखने के कार्य से मुक्ति के लिये सहायक (उप) केशियर रखा जाता है । यह सहायक केशियर अमुक प्रकार के निश्चित खर्चों को चुकाने के लिये आवश्यक राशि मुख्य केशियर से प्राप्त करके उन खर्चों को भुगतान करके उसका लेखा जिस बही में विवरणवार लिखता है वह लघु रोकड़बही कहलाती है ।



Discussion

No Comment Found