1.

लिंग संघटन (लिंगानुपात) के महत्त्व को समझाइए।

Answer»

लिंग संघटन (लिंगानुपात) का महत्त्व – लिंगानुपात से किसी देश में स्त्रियों की स्थिति के बारे में महत्त्वपूर्ण सूचना प्राप्त होती है। स्त्री-पुरुषों के अलग-अलग आँकड़े रोजगार, उपभोग प्रारूप तथा समुदाय की सामाजिक आवश्यकताओं को समझने के लिए आवश्यक हैं। लिंगानुपात अर्थव्यवस्था का सूचक होता है। अनेक जनसांख्यिकीय लक्षणों; जैसे-जन्मता, उत्पत्तिक्रम, मर्त्यता, प्रवास, वैवाहिक-स्तर तथा व्यावसायिक संरचना इत्यादि के विश्लेषण के लिए लिंगानुपात का ज्ञान महत्त्वपूर्ण है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions