1.

लम्बे समांतर तार स्वतंत्र रूप से लटक रहे हैं । यदि इनको एक बैटरी (a) से श्रेणीक्रम में और (b) समांतर क्रम में जोड़ दिया जाता है तो तारों की स्थिति पर क्या अंतर पड़ेगा?

Answer» श्रेणी में धारा विपरीत दिशाओं में प्रवाहित होगी । अतः वे परस्पर प्रतिकर्षित करती है और दूर-दूर होती जाती है । सामानांतर में धारा प्रवाह की दिशा एक ही ओर हो जाती है । अतः वे परस्पर आकर्षित करती है और घुमाव पास-पास आ जाते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions