1.

lockdown के दौरान किन किन वस्तुओं की आपूर्ति आपके क्षेत्र में अच्छी रही और किन वस्तुओं की कमी आपको महसूस होती रही है इसके बारे में 10 पंक्तियां लिखिए​

Answer»

लॉकडाउन के दौरान हमारे क्षेत्र में इन वस्तुओं की आपूर्ति अच्छी रही :-

1. सभी बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा पढ़ाई जारी रही !

2. समय-समय पर सभी को राशन मिलता रहा !

3. सभी लोगों को अपने परिवार साथ समय बिताने का मौका मिला !

4. लॉकडाउन में खाने पीने की दुकान,दवाइयों की दुकान सब्जियों की दुकान,फलो की दुकान, ,मदर डेयरी,आदि खुली रही !

5. हमारे दरवाजे पर कर्मचारी वैक्सीन छिड़कने आते रहे !

लॉकडाउन के दौरान हमारे क्षेत्र में इन वस्तुओं की कमी महसूस होती रही :-

1. सभी को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा !

2. कुछ - कुछ कोरोना के मरीजों को घर पर इलाज कराना पड़ा !

3. कुछ कुछ लोगों को शहर छोड़कर गांव जाना पड़ा !

4. हॉस्पिटल में दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर , वैक्सीन की कमी होने लगी !

5. कुछ लोग इतने गरीब हो गए थे कि उनके पास अपने खाने पीने का खर्चा भी नहीं होता था !



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions