1.

लोकतंत्र का अर्थ समझाते हुए अपने शब्दों में परिभाषित कीजिए ​

Answer» <html><body><p><strong><a href="https://interviewquestions.tuteehub.com/tag/answer-15557" style="font-weight:bold;" target="_blank" title="Click to know more about ANSWER">ANSWER</a>:</strong></p><p><a href="https://interviewquestions.tuteehub.com/tag/modi-562492" style="font-weight:bold;" target="_blank" title="Click to know more about MODI">MODI</a> <a href="https://interviewquestions.tuteehub.com/tag/batao-2462704" style="font-weight:bold;" target="_blank" title="Click to know more about BATAO">BATAO</a> <a href="https://interviewquestions.tuteehub.com/tag/desh-2055054" style="font-weight:bold;" target="_blank" title="Click to know more about DESH">DESH</a> <a href="https://interviewquestions.tuteehub.com/tag/bachao-391797" style="font-weight:bold;" target="_blank" title="Click to know more about BACHAO">BACHAO</a> </p><p></p><p><strong>Explanation</strong></p><p></p><p><strong>लोकतन्त्र का शाब्दिक अर्थ होता है ऐसी व्यवस्था जिसका संचालन लोगों या उनके चुने हुए प्रतिनिधयों के दवारा किया जाता हो. लेकिन आज हमारी </strong><strong> सरकार के सांसद सत्ता के नशे में इतने डूब चुके हैं की उन्होने लोकतन्त्र की अपनी ही एक परिभाषा बना ली है. उनके अनूसार सिर्फ़ सांसद ही लोकतंत्र के एकमात्र पहलू है आम लोगों की इसमे कोई जगह नही है. इसलिए आम जनता का भ्रष्टाचार के विरुद्ध हर एक कदम उन्हे ग़लत लगता है और अपने मंत्रियों का हर एक भ्रष्टाचार उन्हे सही लगता है. इसके लिए चाहे लोकतंत्र या संविधान की ही परिभाषा बदलनी पड़े. ख़तरनाक स्तिथी तो यह है देश के प्रधानमंत्री भी उन्ही की भाषा बोल रहे हैं. जनता के पैसे को लूटने की लिए ये सभी मंत्री और सांसद इतने नीचे गिर चुके हैं की नैतिकता की बात भी सुनने को तैयार नही हैं. और अपनी मर्ज़ी से देश का शोषण किए जा रही हैं. इनके मुताबिक जब जनता ने इन्हे चुनकर पाँच सालों के लिए संसद में भेज दिया है तो यह अपनी मर्ज़ी से इस तरह देश को चलाएँगे जैसे कोई देश न हो बल्कि कोई एक प्राइवेट कंपनी हो और ये उसके मॅनेजर हो और पाँच सालों तक अपनी मनमानी करते रहेंगें और अगर कोई भी इनको रोकेगा तो उसे गैर लोकत्नांट्रिक और तानाशाह बताएँगे. ये स्थिति आने वाले समय में देश के लिए बहुत ही ख़तरनाक हो जाएगी क्यूंकि चुनाव में लोग दूसरी पार्टी को वोट देकर सरकार तो बदल देंगे किंतु वो सरकार भी इनकी सीख पर ही चलेगी, आख़िर मुफ़्त का माल किसे अच्छा नही लगता</strong></p></body></html>


Discussion

No Comment Found