| 1. |
लॉकडाउन के दौरान समय के सदुपयोग(समय कैसे व्यतीत कर रहे हैं)पर दो मित्रों की फोन पर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए। |
|
Answer» लॉकडाउन के दौरान समय के सदुपयोग(समय कैसे व्यतीत कर रहे हैं)पर दो मित्रों की फोन पर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए। मित्र 1 : हेल्लो आरती कैसी हो तुम ? मित्र2 : हेल्लो मोनिका मैं ठीक हूँ , और कैसे चल रहे दिन लॉकडाउन में ? मित्र 1 : बहुत अच्छे चल रहे है बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है | मित्र2 : मुझे भी बताओ तुम लॉकडाउन के दौरान समय के सदुपयोग कैसे व्यतीत करती हो ? मित्र 1 : जिस-जिस काम के लिए पहले समय नहीं बचता था , मैं सारे काम सिख रही हूँ और कर रही हूँ | मित्र2 : तुम बहुत अच्छे से समय का उपयोग कर रही हो | मित्र 1 : हांजी , मैं सुबह जल्दी जाग कर व्यायाम करती हूँ और सैर करने जाती हूँ और खाना बनाना सिख रही हूँ साथ में अपनी पढ़ाई करती हूँ | मित्र2 : मैं भी ऐसे काम करके अपना समय निकलती हूँ | मित्र 1 : मुझे मज़ा आ रहा है , लॉक डाउन बहुत कुछ सिखा रहा है | मित्र2 : सच कहा जाए तो हमें असलियत दिखा रहा हमें , हम मनुष्य ने कितना गलत किया है| मित्र 1 : सही कह रही हो , अपना ध्यन रखना तुम | मित्र2 : तुम भी | ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...► 1. दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर होने वाले संवाद PER anuchchhe ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ 2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए। |
|