InterviewSolution
| 1. |
मालिकी के आधार पर औद्योगिक ढाँचे को समझाइए । |
|
Answer» मालिकी के आधार पर उद्योगों के प्रकार निम्नानुसार हैं : (1) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग : जिन औद्योगिक इकाई की मालिकी और संचालन सरकार के द्वारा किया जाता हो तो उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग कहते हैं । (2) निजी क्षेत्र के उद्योग : जिन उद्योगों की मालिकी और संचालन व्यक्तिगत (निजी) हो उसे निजी क्षेत्र के उद्योग कहते हैं । जैसे : कार, टीवी, बूट-चंपल आदि बनानेवाली इकाइयाँ । (3) संयुक्त क्षेत्र के उद्योग : संयुक्त क्षेत्र के उद्योगों को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में सरकार उद्योगों की मालिकी अधिकार शेयर (4) सहकारी क्षेत्र के उद्योग : छोटे (सीमांत) मालिकों का शोषण रोकने के लिए, श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए, ग्राहकों के शोषण को रोकने के लिए और सभी के हित के लिए मुख्य उद्देश्य से की जानेवाली प्रवृत्तियों को सहकारी क्षेत्र के उद्योग कहते हैं । जिनमें जीवन उपयोगी वस्तुओं की कुछ दुकाने, दूध की डेरी, कुछ बैंकें आदि का संचालन सहकारी स्तर पर होता है । |
|