Saved Bookmarks
| 1. |
मान लीजिए आप 1921के समय के एक स्कूल में पढ़ रहे हैं क्या गांधी जी के आह्वान पर आप अपना स्कूल छोड़कर आंदोलन में भाग लेते अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए |
|
Answer» मोहनदास करमचंद गांधी ने 1888 में क़ानून के एक छात्र के रूप में इंग्लैंड में सूट पहना था. इसके 33 साल बाद 1921 में भारत के मदुरई में जब सिर्फ़ धोती में वो दिखें तो इस दरम्यां एक दिलचस्प बात हुई थी जो बहुत कम लोगों को पता होगा. यह बात है बिहार के चंपारण ज़िले की जहां पहली बार भारत में उन्होंने सत्याग्रह का सफल प्रयोग किया था. |
|