1.

मान लीजिए कि आप एक गाड़ी चला रहे हैं । सबसे पहले स्टॉप प सवारियां चढ़ीं , दूसरे पर 8 और तीसरे पर 15 चढ़ | चौथे स्टॉप पर 12 उतर गईं और पांचवें पर 9 , अब बता कि ड्राइवर का नाम क्या है ?

Answer»

प्रश्न में थोड़ी अपूर्णता है, पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...

मान लीजिए कि आप एक गाड़ी चला रहे हैं । सबसे पहले स्टॉप पर 11 सवारियां चढ़ीं , दूसरे पर 8 और तीसरे पर 15 चढीं | चौथे स्टॉप पर 12 उतर गईं और पांचवें पर 9 , अब बतायें कि ड्राइवर का नाम क्या है ?

उत्तर-

इस प्रश्न को अगर ध्यान से पढ़े या सुने तो प्रश्न के अंदर ही उसके उत्तर के संकेत छुपे हैं।

जैसा इस प्रश्न में कहा गया है जो प्रश्न पूछ रहा है वो जिससे प्रश्न पूछ रहा है, उसे ‘मान लीजिये’ के संदर्भ में गाड़ी चलाने वाले रूप में प्रस्तुत कर रहा है और जो गाड़ी चलाता है वो ही ड्राइवर कहलाता है अतः गाड़ी का ड्राइवर वो ही व्यक्ति होगा जिससे प्रश्न पूछा गया है।

इस तरह से प्रश्नों को ‘पेचीदा प्रश्नों’ (Tricky QUESTIONS) की श्रेणी में रखा जा सकता है, जिनके उत्तर प्रश्न के अंदर ही छुपे होते हैं या उत्तरकर्ता को भ्रमित करने के प्रश्न को इस तरह से घुमाकर पूछा जाता है कि उत्तरकर्ता  प्रश्न में छिपे उत्तर का अंदाजा नही लगा पाता है।

इस प्रश्न का सही उत्तर ये होगा कि जिससे भी प्रश्न पूछा जाये उसका नाम ही इस प्रश्न का उत्तर होगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions