1.

मांगप्रेरित मुद्रास्फीति किसे कहते हैं ? उसके कारणों को संक्षिप्त में समझाइए ।

Answer»

अर्थतंत्र में माँग बढ़ने के कारण जो मुद्रास्फीति सर्जित होती है उसे मांगप्रेरित मुद्रास्फीति कहते हैं ।

मांगप्रेरित मुद्रास्फीति के कारण निम्नानुसार हैं :

(1) मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि : मुद्रास्फीति एक मुद्राकीय घटना है । देश में मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि होने से लोगों की आय में वृद्धि होती है । परिणाम स्वरूप वस्तुओं और सेवाओं की मांग बढ़ती है । दूसरी और वस्तु और सेवा की आपूर्ति स्थिर रहती है । जिससे उनकी कीमत बढ़ती है, जिसे मुद्रास्फीति सर्जित होती है ।

(2) सरकार के सार्वजनिक खर्च में वृद्धि : भारत जैसे विकासशील देशों में सरकार आर्थिक विकास की प्रक्रिया में जडती है । आंतरिक ढाँचे के निर्माण, आवश्यक आधारभूत सेवाएँ उपलब्ध करवाना या रोजगारी सर्जन के लिए सरकार सार्वजनिक खर्च करती है। जिससे देश में मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि होती है । लोगों की आय में वृद्धि होती है, मांग में वृद्धि होने से कीमत में वृद्धि होती है । यदि सरकार देश में वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन की अपेक्षा बड़े पैमाने पर मुद्रा आपूर्ति अर्थतंत्र में करे, सार्वजनिक खर्च करे तो मुद्रास्फीति अधिक गति से बढ़ती है ।

(3) जनसंख्या में वृद्धि : भारत में औसत जनसंख्या वृद्धिदर 2 प्रतिशत है । जिसके कारण मांग में वृद्धि या दबाव खड़ा हुआ है । निरंतर जनसंख्या वृद्धि के कारण दैनिक उपभोग की वस्तुओं की मांग में वृद्धि होती है, और बढ़ती हुयी जनसंख्या की मांग यदि पूरी नहीं हो तब भावस्तर बढ़ता है । जनसंख्या स्थिर हो परंतु उसकी आय बढ़े तो भी मांग में वृद्धि होती है परिणाम स्वरूप मद्रास्फीति में वृद्धि होती है ।



Discussion

No Comment Found