1.

मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?

Answer»

मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के निम्नलिखित उद्देश्य हैं

⦁    क्रो एवं क्रो के अनुसार, मानसिक अव्यवस्था एवं अस्वस्थता को नियन्त्रित करना तथा मानसिक रोगों को दूर करने के उपायों की खोज करना।
⦁    मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का उद्देश्य ऐसे साधनों को एकत्र करना है, जिससे साधारण मानसिक रोगों को नियन्त्रित किया जा सके।
⦁    प्रत्येक व्यक्ति को सामंजस्यपूर्ण और सुखी जीवन व्यतीत करने में सहायता देना।
⦁    मानसिक तनाव और चिन्ताओं से मुक्ति दिलाने में सहायता देना।



Discussion

No Comment Found