InterviewSolution
| 1. |
मानसून की वापस की कुछ प्रमुख विशेषताओं को लिखिए |
|
Answer» के वापस लौटने की प्रक्रिया को मानसून का निवर्तन कहते हैं। मानसून का निवर्तन अर्थात मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो जाती है, सितंबर के आखिर तक सूर्य दक्षिणायन होने लगता है, इस कारण गंगा के मैदानों पर निम्न वायुदाब की पेटी दक्षिण दिशा की ओर खिसकना लगती है और दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ने लगता है, और मानूसन के आगे बढ़ने कि प्रक्रिया रुक जाती और मानसून वापस लौटने लगता है।मानसून के निर्वतन अर्थात मानसून के वापस लौटने की विशेषताएं इस प्रकार हैं... मानसून वापस लौटने के समय आकाश एकदम स्वच्छ रहता है।मानसून वापस लौटने के समय तापमान बढ़ने लगता है। तथा भूमि में भी नमी मौजूद रहती है, यह गर्मी कार्तिक मास की ऊष्मा कहलाती है। मानसून वापस लौटने की प्रक्रिया में अक्टूबर के आखिर तक वातावरण में हल्की ठंड का आगमन हो जाता है, विशेषकर उत्तर भारत में शीत ऋतु की शुरुआत होने लगती है। वापस लौटने की प्रक्रिया में कहीं-कहीं पर कहीं हल्की बारिश होती है विशेषकर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में काफी बारिश होती है।≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼ मानसून पूरे देश को एक सूत्र में बनता है इस कथन की समीक्षा कीजिए brainly.in/question/22642764 ═══════════════════════════════════════════ मानसूनी वर्षा की मात्रा और समय किन बातों पर निर्भर करती है brainly.in/question/22430456 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ |
|