

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
Mahilaon ki sthiti |
Answer» Same answer<br><i>रोम साम्राज्य में महिलाओं की स्थिति:-</i><i>\xa0(I) रोमन समाज में एकल परिवार को व्यापक चलन था ।(2) पत्नी अपनी संपत्ति अपने पति को हस्तांतरित नहीं किया करती थी किंतु अपने पैतृक परिवार से पूरे अधिकार बनाए रखती थी । महिला का दहेज वैवाहिक अवधि के दौरान उसके पति के पास चला जाता था ।(3) महिला अपने पिता की मुख्य उत्तराधिकारी बनी रहती थी । पिता की मृत्यु होने पर उसकी संपत्ति की स्वतंत्र मालिक बन जाती थी । रोम की महिलाओं को संपत्ति के व्यापक अधिकार प्राप्त थे।(4) तलाक देना अपेक्षाकृत सरल था । पति पत्नी को विवाद की सूचना देना ही पर्याप्त था । लड़कियों की शादी 16 - 18 तथा 22 से 30 वर्ष की आयु में की जाती थी ।(5) विवाह प्राय बातचीत के द्वारा तय होते थे । महिलाओं पर उनके पति अक्सर नियंत्रण रखते थे ।</i> | |