1.

मैग्नीशियम कि तरह रासायनिक अभिक्रियाशीलता दिखने वाले दो तत्वों के नाम लिखिए आपके चयन का क्या आधार है।

Answer» आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार, जिन तत्वों के बाहरी कोश का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान होता है, उनके गुणधर्मी भी समान होते है। अतः मैग्नीशियम के बाहरी कोश में दो इलेक्ट्रॉन है, इलेक्ट्रॉन है, इसलिए वे सभी तत्व जिनके बाहरी कोश में 2 इलेक्ट्रॉन होंगे वह Mg के समान ही गुणधर्म प्रदर्शित करेंगे। जैसे `-Ca, Sr. `
मैग्नीशियम (Mg ) परमाणु संख्या 12 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `:2,8,2`
कैल्सियम (Ca ), परमाणु संख्या 20 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `2,8,8,2`
स्ट्रॉन्शियम (Sr ), परमाणु संख्या 38 , इलेक्ट्रॉनिक विन्यास: `2,8,18,8,2`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions