 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | मैक्सवेल का कॉर्क-स्कू नियम क्या है? | 
| Answer» यदी हम किसी कॉर्क-स्क्रू को विद्युत धारा की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं, तो कॉर्क-स्क्रू के घूर्णन की दिशा चुम्ब्कीय क्षेत्र की दिशा होती है। अर्थात यदि किसी पेंचकस (कॉर्क-स्कू) को दायें हाथ में पकड़कर इस प्रकार घुमाएँ की पेंच की नोक विधुत धारा (I) बहने की दिशा में चले तो जिस दिशा में पेंच को घुमाने के लिए अंगूठा घूमता है , वह दिशा चुम्ब्कीय बल रेखाओं की दिशा होती है । | |