1.

Main haar gai kahani ki samiksha kijiye

Answer»

मेँ हार गई कहानी का समीक्षा कीजिये।

EXPLANATION:

ये कहानी मूल रूप से इंसानी भावना और भावुक संवेदनाओं के आधार पर लिखी गई है, यहाँ पर हमें मनोविज्ञान के कई पहलू देखने को मिलते हैं जो की समाज में फैली पारंपरिक तथा जड़ सा प्रतीत होता रीति-रिवाजों का विरोधाभास है।

मन्नू जी के इस पाठ में, जीवन के संघर्षों से तथा समाज में फैली कई बंदिशों के कारण बार-बार झुटलाते हुए मन के मनोदशा को भी बहुत ही अच्छे तरीके से प्रदर्शित करता है। मन्नू जी इस पाठ में थका-हारा परंतु अटूट मध्यवर्गीय समाज के मन को दिखाये हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions