InterviewSolution
| 1. |
Main Jaanta tha ki Aisa karna Sahas ka kaam hai is kathan se lagbhag 250 shabdo Ki Ek maulik Kahani likhiye |
|
Answer» ONG>मैं जानता था की ऐसा करना साहस का काम है मैं अपनी गर्मियों की छुट्टियों में अपनी दादी के घर हिमाचल गाँव गया था| हिमाचल में बहुत सुन्दर-सुन्दर लकड़ी के घर बने हुए होते है| इन घरों में रहने में बहुत मजा आता है| एक दिन सुबह-सुबह एक घर में आग लाई गई| सारे गाँव के सभी लोग इक्कठे हो कर देख रहे थे| जिस घर में आ आग लगी थी उनकी मदद करने कोई नहीं जा रहा था| मैं जानता था की ऐसा करना साहस का काम है , इसलिए मैंने आगे मदद के लिए गया| डर तो मुझे लग रह था , पर उस समय मुझे उस घर के अंदर के लोगों को बचाना था| मैंने हिम्मत रखी और आगे बढ़ा| गाँव में इतनी जल्दी तो आग भुजाने वाले तो आ नहीं सकते थे| मैंने मकान के पीछे की तरफ़ जहाँ अभी आग नहीं पहुंची थी | उस जगह पर जा के एक सीढ़ी लगाई और खिड़की के शीशों को तोड़ कर घर के अंदर वाले सदस्यों को बहार निकला| ऐसा साहस वाला कम करके मुझे बहुत खुशी हुई | ऐसा करने मेरे अंदर और हिम्मत आई और साहस आया| |
|