1.

Matdan ka mahatva do Mitro Mein samvad likhiye​

Answer»

प्रिया-- यार विजय आज पहली बार वोट देकर तुमको कैसा प्रतीत हुआ।

रेणु-- मुझे इस देश के नागरिक बनने का एहसास हुआ।

प्रिया-- वह तो हम है ही मगर वोट देकर अपना नेता चुनने‌ का अधिकार हमें आज ही प्राप्त हुआ।

रेणु-- हां,वह तो है।

प्रिया-- अब हम देश के समझदार नागरिक भी है। पहली ‌बार वोट देकर बहुत अच्छा लगा।

रेणु-- मुझे तो सबसे अच्छा सैनिक लोगों का सिस्टम लगा जो सबको पंक्ति में रहकर वोट देने की बात कह रहे थे।

प्रिया-- वह अपने ड्यूटी को सही तरह से पालन‌ कर रहे थे।

रेणु-- हां, वह तो है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions