| 1. |
Mati wali ka pura jovan parichay hindi m likha hua |
|
Answer» माटी वाली :- माटी वाली एक टिहरी शहर में रहने वाली एक बूढ़ी महिला है । माटी वाली रोज सुबह उठकर माटी काटने जाती है । माटी काटने के बाद अपने कंट्रो में माटी भरकर लोगों के घर-घर पहुंचाती है । उस शहर में माटी वाली के मुकाबले कोई नहीं । यहां पर और कोई भी माटी बेचने का काम नहीं करता । इसलिए माटी वाली का कोई प्रतिद्वंदी नहीं है । माटी वाली का पति जोकि दिन भर अपने घर में खाट पर सोया रहता है । माटी वाली रोज उसके लिए कुछ खाना लेकर जाती है । जिस जिस घर में वह सुबह माटी पहुंचाने जाती है उस घर से एक दो रोटी और साग मिल जाता था । जिसे वह अपने पल्लू में छिपाकर अपने पति के लिए बचा कर रख दी थी । इस तरह वह इतनी गरीबी में भी अपना और अपने पति का गुजारा कर रही थी । माटी वाली कभी हार नहीं मानती । उसका कंटेनर पूरे शहर वाले लोग पहचानते हैं । और माटी वाली को भी पूरा शहर जानता है । |
|