InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
मौखिक क्वेश्चन गली मोहल्ले में चहल-पहल और बाजारों में रौनक क्यों थी ? |
|
Answer» ONG>ANSWER: की घोषणा होने के साथ ही सोमवार को बाजार में रौनक दिखी। दो माह से ऊपर अधिकांश दुकानें बंद थी। बाजार में सन्नाटा पसरा था। इतने दिनों बाद लोग घरों से बाहर निकले। कपड़े की दुकानों पर भी ग्राहक चढ़े। महिलाओं ने भी खरीदारी की। दुकानदार लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अनुरोध करते रहे। दुकान में घुसने से पहले साबुन से हाथ भी धुलवाया। नगर के सिद्धार्थ तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, कपड़े वाली गली आदि बाजार में दुकानें खुली। |
|