1.

मौखिक सूचनासंचार और लिखित सूचनासंचार के बीच अन्तर बताइए ।

Answer»

मौखिक माहिती संचार एवं लिखित माहिती संचार (Oral & Written Communication) :

अन्तर के मुद्देमौखिक माहिती संचारलिखित माहिती संचार
1. अर्थसूचनाओं का आदान-प्रदान लिखित स्वरूप में न हो उसे मैखिक माहिती संचार कहते हैं ।सूचनाओं एवं संदेशो का आदान-प्रदान लिखित स्वरूप में हो उसे लिखित माहिती संचार कहते हैं ।
2. प्रमाणमौखिक माहिती संचार में सूचना देने के बाद भविष्य के लिए कोई प्रमाण नहीं होता ।लिखित माहिती संचार में सूचना देने के बाद भविष्य हेतु प्रमाण रहता है ।
3. समय और श्रममौखिक माहिती संचार में समय और श्रम की बचत होती है ।लिखित माहिती संचार में समय और श्रम की बचत नहीं होती है ।
4. साधनमौखिक माहिती संचार के साधनों में सभा-सेमिनार समूहमिलन, टेलिफोन, रेडियो. इत्यादि का समावेश होता है ।लिखित माहिती संचार में समाचारपत्र, नोटिस, बुलेटिन टेलिविजन, टेलिप्रिन्टर इत्यादि साधनों का समावेश होता है ।
5. प्रतिभावमौखिक माहिती संचार में सूचनाओं का निर्गमन करने के बाद कर्मचारी के प्रतिभाव की जानकारी अतिशीघ्र प्राप्त होती है ।लिखित माहिती संचार में सूचनाओं का निर्गमन करने के बाद कर्मचारियों के प्रतिभाव की जाँच का कार्य कठिन बनता है ।
6. सावधानीमौखिक माहिती संचार में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते समय विशेष सावधानी की आवश्यकता नहीं रहती ।लिखित माहिती संचार के समय अतिशय (विशेष) सावधानी की आवश्यकता होती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions