1.

मध्यप्रदेश सीधी जिले के बहरी तहसील अन्तर्गत ग्राम धुतपुरा में हरे-भरे सागौन पेड़ की कटाई दिन दहाड़े खुलेआम कर रहा है। सागौन पेड़ कटाई करने का सबूत कैमरा वीडियो में है। यहां तक की बहरी तहसीलदार, सिहावल एसडीएम सभी को जानकारी दी गयी। और अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया की सागौन कटाई का परमीसन नहीं है, और एसडीएम द्वारा कहा गया की मै नोटिस भेजकर कार्यवाही करूगां, 2 माह बीतने चला है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे आये दिन हरे-भरे पेड़ की कटाई की जा रही है। वन विभाग अधिकारी सजग होकर सागौन कटाई करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हो जाती तो शायद डर जाते और पेड़ की कटाई न करते, कार्यवाही नहीं होने पर अब तो और जोरो से हरे-भरे कीमती पेड़ की कटाई कर रहे है। वन विभाग क्षेत्र के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए है।​

Answer» HELPS YOUMARK ME BRAINLIEST


Discussion

No Comment Found