1.

मेडंलीफ आवर्त सारणी में किस का स्थान निर्धारित नहीं था​

Answer»

डलीव की आवर्त सारणी के दोष-Mendeleev PERIODIC table DEFECTS in Hindi 1) इस आवर्त सारणी में हाइड्रोजन का स्थान सही नहीं है। 2) मृदा तत्वों की दो श्रेणियां लैंथेनाइड और एक्टिनाइड कहलाती हैं। इनको आवर्त सारणी से 2 अलग कतारों में रखा गया है। 3) मेंडलीव की आवर्त सारणी में तत्वों को उनके बढ़ते द्रव्यमान के क्रम में सजाया गया है लेकिन कुछ तत्व इस नियम का पालन नहीं करते। जैसे- कोबाल्ट और निकिल। 4) मेडलिफ के आवर्त सारणी में समस्थानिको के लिए कोई स्थान निश्चित नहीं है।



Discussion

No Comment Found