1.

मेरे अभिलाषा इस विषय पर ​

Answer»

जीवन में हम सब का कुछ उद्देश्य और अभिलाषा होती है। छोरा बड़ा. हमारा कुछ-न-कुछ लक्ष्य होता है जिसे हम प्राप्त करना चाहते हैं करना चाहते हैं। जहाँ तक मेरी बात है, मुझे दौलत या ऊँचे पद की अभिलाषा नहीं है। अपने राष्ट्र की सेवा करना ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। मैं डॉक्टर बनकर अपने देश और देशवासियों की सेवा करना चाहता हूँ।

वैसे तो मैं अभी बहुत छोटा हूँ और पाँचवीं कक्षा में पढ़ता हूँ मगर मैंने सोच लिया है कि मैं डॉक्टर बनूँगा। मैं कमजोर. बीमार और निर्धनों का सहायता करना चाहता हूँ क्योंकि वे अपने इलाज के लिये पैसे नहीं खर्च सकते। मैं उनका निःशुल्क इलाज करूंगा। डॉक्टर बनने की मेरी अभिलाषा अगर पूर्ण हो गयी तो मैं उत्कृष्ट काम करूंगा। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिये मैं अभी से बहुत मेहनत कर रहा हूँ। अच्छे अंक प्राप्त करक ही मै मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले पाऊंगा।

मैं विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य हूँ। उसकी सभी गतिविधियों में मैं सक्रिय हिस्सा लेता हूँ और रुचि रखता हूँ। मुझे प्राथमिक उपचार एवं नसिंग के विषय में काफी जानकारी है और यह प्रशिक्षण आगे चलकर मेरे काम आयेगा।

मैं एक आदर्श डॉक्टर बनना चाहता हूँ। यह एक महान व्यवसाय है जो स्वयं अपना पुरस्कार है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions