1.

मेरे अंदर एक देश बसता है।जिंदगी से हारकर जब उदास होता है वहप्यार देता है।दुलार देता है।अपनी बाँहों में कसता है !मेरे अंदरएक सभ्यता है।एक संस्कृति है।जो जीने की राह बताती हैसदियों पुरानी होकरअमर-नवीन कहलाती है !स्कूल-कालेज-अस्पतालकल-कारखाने-खेतनहरे-बाँध-पुल हैं,जहाँ श्रम के फूल खिलते हैं।और अड़सठ करोड़ लोग एक-दूसरे के गले मिलते हैंमेरे अंदर ।

Answer»

बहुत बढ़ियाExplanation:



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions