1.

Meri nayi kaksha ka pehla din ke upar nibandh

Answer»

ANSWER: मेरी नई कक्षा का पहला दिन मैं अपनी नई कक्षा के पहले दिन में बहुत घबरा गया था। जब मैं सुबह उठा तो माने मुझे ब्रश करने के लिए बोला और मैं ब्रश करके माने ब्रेकफास्ट दे दिया। और हम स्कूल के और चल पड़े हैं जब मैं स्कूल में गया तो प्रिंसिपल सर एक बच्चे को बोले कि मुझे क्लास 8 में ले जाकर छोड़ दे और वह बच्चा वैसा ही किया जैसा वह प्रिंसिपल ने कहा था। वह ले जाकर आठवीं क्लास में मुझे छोड़ दिया वहां के बच्चों को मैं देख कर बहुत घबरा गया था। लेकिन वह मुझसे कुछ ही दिन में वह दोस्ती कर ली और उस दिन से मैं खुशी-खुशी रहने लगा ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions