1.

मेरी दिल्ली हरी भरी पर निबंध 6 कक्षा के लिए

Answer»

दिल्ली को हरा-भरा बनाए रखने के कार्य से जुड़े विभिन्न निकायों व विभागों ने अगस्त माह तक 3.32 लाख पौधे लगाए हैं। इस वर्ष में 7.35 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। मानसून विलम्ब से आने के कारण अगस्त माह में ही वृक्षारोपण कार्यक्रम हो पाए हैं। इस बार वृक्षारोपण की निगरानी के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई थी। वृक्षारोपण करने वाली एजेंसी से स्थान विशेष पर लगाए गए पौधों और उनके हरा-भरा रहने तक की रिपोर्ट मांगी गई थी। 
दिल्ली सरकार की मुख्यसचिव को दी गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य को लगभग एजेंसियां पूरा नहीं कर पाईं हैं। इस कार्य में वन विभाग, इको टास्क फोर्स, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, विकास विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड का योगदान रहता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और स्कूलों ने इस कार्य में विशेष रुचि दिखाई है। 253 स्कूलों ने पैंतालीस हजार पौधे, 196 रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने तीस हजार पौधे सरकारी निकायों की नर्सरियों से प्राप्त किए। आशा की गई है कि वृक्षारोपण की संख्या सितम्बर माह में और बढ़ेगी।




Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions