1.

मेसोपोटामिया मे शहरों का निर्माण किन कारण से हुआ

Answer» (i) श्रम विभाजन की आवश्यकता\xa0- शहर और नगरों में लोगों के रहने के साथ-साथ वहां की अर्थव्यवस्था में खाद्य उत्पादन, व्यापार और उत्पादन आदि शामिल होते हैं । नगर के लोग आत्मनिर्भर नहीं होते । उन्हें भिन्न-भिन्न वस्तुओं के लिए अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है । इस प्रकार श्रम विभाजन शहरी जीवन की विशेषता है ।(ii)\xa0सामाजिक संगठन\xa0-शहरी जीवन में एक सामाजिक संगठन का होना भी जरूरी है । ताकि विभिन्न कार्य जैसे संगठित व्यापार, वस्तुओं का भंडारण ,संग्रह, वितरण आदि ठीक प्रकार से किये जा सकें । इस व्यवस्था में कुछ लोग आदेश देते हैं तो कुछ आदेशों का पालन करते हैं । यह कार्य लिखित रूप में होना आवश्यक है ।


Discussion

No Comment Found