1.

महारानी विक्टोरिया ने घोषणा पत्र में भारतीयों के लिए कौन-से आश्वासन दिए गए?

Answer»

महारानी के घोषणा पत्र में भारतीयों के लिए निम्न आश्वासन दिए गए|

1. क्षेत्रे के सीमा विस्तार की नीति समाप्त कर दी गई।

2. अँग्रेजों की हत्या के दोषियों को छोड़ शेष सभी को क्षमा कर दिया गया।

3. विद्रोह में भाग लेने वाले तालुकेदारों को राजभक्ति प्रदर्शित करने पर उन्हें उनकी जागीर वापस कर दी गई।

4. बिना भेद-भाव तथा योग्यता के आधार पर सरकारी सेवा में भर्ती करने का वचन दिया गया।



Discussion

No Comment Found