1.

(मिश्र वाक्य में)(ग)अंगीठी सुलगाकर उस पर चायदानी रखी । (संयुक्त वाक्य में)

Answer»

(ग)  अंगीठी सुलगाकर उस पर चायदानी रखी ।

संयुक्त वाक्य : अंगीठी सुलगाई और उस पर चायदानी रखी।

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/4099522

वह पुस्तक लेने बाज़ार गया। (संयुक्त वाक्य में)



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions