1.

मियाँ नसीरुद्दीन की कौन-सी बातें आपको अच्छी लगीं?

Answer»

मियां नसीरूददीन की निम्नलिखित बातें अच्छी लगी।

• वे अपने काम के प्रति बहुत समर्पित थे। वे नान बनाने में बहुत

मशहूर थे।

• अपना काम बड़ी मेहनत व लगन से किया करते थे।

• अपने साथ काम करने वालों का बहुत सम्मान किया करते थे।

उन्हें वेतन भी बहुत अच्छा देते थे।

• लेखिका जब उनसे बात करने गई तब भी वे अपना ध्यान कम से नहीं हटा रहे थे।

• लेखिका द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के दिया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions