

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
Miyan nasiruddin Kaun the unki kya visheshtaen thi |
Answer» \xa0मियाँ नसीरुद्दीन सत्तर वर्ष की आयु के हैं। मियाँ नसीरुद्दीन का शब्दचित्र लेखिका ने कुछ इस प्रकार खींचा है – लेखिका ने जब दुकान के अंदर झाँका तो पाया मियाँ चारपाई पर बैठे बीड़ी का मजा़ ले रहे हैं। मौसमों की मार से पका चेहरा, आँखों में काइयाँ भोलापन और पेशानी पर मँजे हुए कारीगर के तेवर।मियाँ नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा कहा गया है क्योंकि वे साधारण नानबाई नहीं हैं। वे खानदानी नानबाई हैं। अन्य नानबाई रोटी केवल पकाते हैं, पर मियाँ नसीरुद्दीन अपने पेशे को कला मानते है। उनके पास छप्पन प्रकार की रोटियाँ बनाने का हुनर है। वे अपने को सर्वश्रेष्ठ नानबाई बताता है।\xa0मियाँ नसीरुद्दीन की निम्नलिखित\xa0अच्छी बातें\xa0–• उनका आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व।• काम के प्रति रूचि एवं लगाव।• सटीक उत्तर देने की कला।• तरह-तरह की रोटियाँ बनाने में महारत।• शागिर्द को उचित वेतन देना। | |