1.

मनुष्यता कविता के माध्यम से कवि ने किन गुणों को अपना अपनाने का संदेश दिया है​

Answer»

मनुष्यता कविता के माध्यम से कवि ने परोपकार, वसुधैव कुटुंबकम्, सहयोग की भावना, भाईचारा, दानशीलता, उदारता, अहंकार का त्याग, धन का अहंकार न करना, भेदभाव न करना, सहानुभूति की भावना आदि गुणों को अपनाने का संकेत दिया है क्योंकि यही गुण मनुष्य की पहचान है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions